हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने घोषणा की कि बुधवार यानी आज, 16 अगस्त को राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद (Schools Closed) रहेंगे। मंगलवार को आयोजित 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day Celebration) के कारण स्कूलों में छुट्टी दी गई है। सीएम ने कहा कि 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर बुधवार को भी हरियाणा के सभी स्कूल बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को समारोह की वजह से सभी बच्चे स्कूल गए थे। इसलिए अब 16 अगस्त को छुट्टी देने का फैसला लिया गया है।