Get App

Schools Closed: हरियाणा में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानें क्यों 16 अगस्त को घोषित की गई है छुट्टी?

Schools Closed: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की कि बुधवार यानी आज, 16 अगस्त को राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। मंगलवार को आयोजित 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण आज स्कूलों में छुट्टी दी गई है।सीएम ने कहा कि 15 अगस्त को समारोह की वजह से सभी बच्चे स्कूल गए थे। इसलिए अब 16 अगस्त को छुट्टी देने का फैसला लिया गया है। इस संबंध में हरियाणा शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं

Akhileshअपडेटेड Aug 16, 2023 पर 11:04 AM
Schools Closed: हरियाणा में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, जानें क्यों 16 अगस्त को घोषित की गई है छुट्टी?
Schools Closed: आज यानी 16 अगस्त को हरियाणा के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने घोषणा की कि बुधवार यानी आज, 16 अगस्त को राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद (Schools Closed) रहेंगे। मंगलवार को आयोजित 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day Celebration) के कारण स्कूलों में छुट्टी दी गई है। सीएम ने कहा कि 77वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मद्देनजर बुधवार को भी हरियाणा के सभी स्कूल बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को समारोह की वजह से सभी बच्चे स्कूल गए थे। इसलिए अब 16 अगस्त को छुट्टी देने का फैसला लिया गया है।

इस संबंध में हरियाणा शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। अधिसूचना में कहा गया है, "उपरोक्त विषय पर 15 अगस्त 2023 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के कारण, राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल 16 अगस्त को बंद रहेंगे।" इसमें कहा गया है, "आपसे आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया जाता है।"

भारत ने इस साल मंगलवार को आजादी के 76 साल पूरे होने का जश्न 'अमृत महोत्सव' के साथ मनाया। इन समारोहों की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने 12 मार्च, 2021 को गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती आश्रम में की थी। आगामी स्वतंत्रता दिवस देश के लिए 'अमृत काल' युग की शुरुआत का भी प्रतीक होगा।

इस बीच सोमवार को हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा और दंगे के संबंध में 141 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 55 FIR दर्ज की गई हैं। पुलिस ने बताया कि दो समूहों के बीच हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या 6 हो गई है, जिसमें 2 पुलिस होमगार्ड भी शामिल हैं, जबकि 88 अन्य घायल हो गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें