दुनिया की सबसे बेहतरीन शैक्षणिक संस्थाओं में एक बार फिर जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (JNU) ने अपना परचम लहरा दिया है। विषय के आधार पर QS वर्ल्ड यूनविर्सिटी रैंकिंग का ऐलान 10 अप्रैल को हो गया और इसके मुताबिक डेवलपमेंट स्टडीज के मामले में जेएनयू दुनिया की 20वीं सबसे अच्छी शैक्षणिक संस्था है। इससे आगे भारत का कोई और संस्थान नहीं है तो कह सकते हैं कि डेवलपमेंट स्टडीज के लिए जेएनयू देश की सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी है। इसकी रैंकिंग और बेहतर हुई है। यह रैंकिंग अलग-अलग विषयों के आधार पर बनी है और इसमें तीन आईआईएम को भी जगह मिली है।