Get App

JNU डेवलपमेंट स्टडीज के लिए देश की सबसे बेहतर यूनिवर्सिटी, दुनिया भर में 20वें स्थान पर

JNU leads top class Indian University: डेवलपमेंट स्टडीज के मामले में जेएनयू दुनिया की 20वीं सबसे अच्छी शैक्षणिक संस्था है। इससे आगे भारत का कोई और संस्थान नहीं है तो कह सकते हैं कि डेवलपमेंट स्टडीज के लिए जेएनयू देश की सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी है। इसकी रैंकिंग और बेहतर हुई है। विषय के आधार पर QS वर्ल्ड यूनविर्सिटी रैंकिंग में तीन आईआईएम को भी जगह मिली है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Apr 11, 2024 पर 9:05 AM
JNU डेवलपमेंट स्टडीज के लिए देश की सबसे बेहतर यूनिवर्सिटी, दुनिया भर में 20वें स्थान पर
डेवलपमेंट स्टडीज के मामले में जेएनयू दुनिया का 20वां सबसे अच्छा संस्थान है। इसके अलावा बिजनेस और मैनेजमेंट स्टडीज के मामले में अहमदाबाद, बंगलोर और कलकत्ता के आईआईएम को टॉप-50 में जगह मिली है

दुनिया की सबसे बेहतरीन शैक्षणिक संस्थाओं में एक बार फिर जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी (JNU) ने अपना परचम लहरा दिया है। विषय के आधार पर QS वर्ल्ड यूनविर्सिटी रैंकिंग का ऐलान 10 अप्रैल को हो गया और इसके मुताबिक डेवलपमेंट स्टडीज के मामले में जेएनयू दुनिया की 20वीं सबसे अच्छी शैक्षणिक संस्था है। इससे आगे भारत का कोई और संस्थान नहीं है तो कह सकते हैं कि डेवलपमेंट स्टडीज के लिए जेएनयू देश की सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी है। इसकी रैंकिंग और बेहतर हुई है। यह रैंकिंग अलग-अलग विषयों के आधार पर बनी है और इसमें तीन आईआईएम को भी जगह मिली है।

JNU के अलावा किन-किन IIM को मिली रैंकिंग में जगह

विषयवार जारी क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के मुताबिक बिजनेस और मैनेजमेंट स्टडीज के मामले में अहमदाबाद, बंगलोर और कलकत्ता के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) को टॉप के 50 संस्थानों में जगह मिली है। इनमें भी सबसे आगे अहमदाबाद का आईआईएम है जो टॉप-25 में शुमार है।

भारत से किन-किन संस्थानों को मिली जगह

सब समाचार

+ और भी पढ़ें