Credit Cards

जानें क्या होता है Apaar ID? स्टूडेंट्स के लिए इतना क्यों है जरूरी, कैसे करें इसके लिए रजिस्ट्रेशन

APAAR ID: भारत सरकार 'वन नेशन, वन स्टूडेंट' योजना के तहत अपार आईडी अनिवार्य कर दी है। अपार आईडी (APAAR ID) 12 अंकों की एक खास आईडी है, जिसमें स्टूडेंट्स की पूरी एकेडमिक इन्फॉर्मेशन एक ही प्लेटफॉर्म पर डिजिटल रूप से सेफ रहेगी

अपडेटेड Feb 08, 2025 पर 8:25 PM
Story continues below Advertisement
अब हर स्कूल में स्टूडेंट्स के लिए अपार आईडी (APAAR ID) अनिवार्य हो गई है (Photo Credit: Canva)

APAAR ID: भारत में शिक्षा प्रणाली में लगातार कई बदलाव किए जा रहे हैं। अब हर स्कूल में स्टूडेंट्स के लिए अपार आईडी (APAAR ID) अनिवार्य हो गई है। यह 12 अंकों की एक खास आईडी है, जो स्टूडेंट्स की डिजिटल पहचान को सुरक्षित रखने और उनके एकेडमिक रिकॉर्ड को मैनेज करने के लिए बनाई गई है। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को इसे बनवाने का निर्देश दिया है, लेकिन इसे माता-पिता की  अनुमति के बिना नहीं बनाया जा सकता।

यह आईडी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल है और इसे ऑफिशियल वेबसाइट https://apaar.education.gov.in/ पर बनाया जा सकता है। अपार आईडी (APAAR ID) को नई शिक्षा नीति 2020 के तहत 2023 में लागू किया गया था। इसको "वन नेशन, वन आईडी" का नाम दिया गया।

क्या है APAAR ID


APAAR ID का फुल फॉर्म ‘ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्र्री’ है। अपार आईडी (APAAR ID) को बनाने के लिए माता-पिता की अनुमति जरूरी है, इसलिए कई स्कूल पेरेंट्स-टीचर मीटिंग भी आयोजित कर रहे हैं। अपार आईडी (APAAR ID) से छात्र अपनी मार्कशीट, डिग्री, सर्टिफिकेट और अन्य उपलब्धियां डिजिटल रूप से सुरक्षित रख सकेंगे। इसे डिजिलॉकर और अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (ABC) से जोड़ा गया है, जिससे छात्रों की शैक्षणिक जानकारी एक ही प्लेटफॉर्म पर आसानी से उपलब्ध हो सके।

कौन बनवा सकता है अपार आईडी

अपार आईडी बनाने के लिए कुछ जरूरी शर्तें हैं। यह आईडी केवल भारतीय नागरिकों के लिए है और इसे बनवाने के लिए छात्र की न्यूनतम उम्र 5 साल होनी चाहिए। इससे कम उम्र के बच्चों की अपार आईडी नहीं बनाई जाएगी। साथ ही छात्र का किसी मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में नामांकित (Enrolled) होना जरूरी है।

अपार आईडी बनाने का आसान तरीका

1. अपार आईडी बनाने से पहले अभिभावकों की सहमति लेना सबसे ज्यादा जरूरी है। अगर छात्र नाबालिग है तो खासतौर पर ध्यान रखना होता है।

2. अपार आईडी बनाने के लिए डिजिलॉकर की वेबसाइट या ऐप खोलें और साइन अप करें। मोबाइल नंबर और आधार की जानकारी डालें और e-KYC प्रक्रिया पूरी करें।

3. डिजिलॉकर में लॉगिन करें और "अकादमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स" सेक्शन में जाएं। "माई अकाउंट" पर क्लिक करके "स्टूडेंट" ऑप्शन चुनें। फिर स्कूल/कॉलेज की जानकारी भरें, आधार कार्ड, फोटो और निवास प्रमाण पत्र अपलोड करें और फॉर्म जमा कर दें।

अपार आईडी कैसे डाउनलोड करें?

स्कूल अथॉरिटी द्वारा अपार आईडी का रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, छात्र या उनके माता-पिता इसे नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से डाउनलोड कर सकते हैं

1. सबसे पहले अपार आईडी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं https://apaar.education.gov.in/ पर विजिट करें।

2. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें। अगर पहले रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो 'नया रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करके डिटेल्स भरें।

3. लॉगिन के बाद 'Download APAAR ID' ऑप्शन पर क्लिक करें।

4. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को डालकर वेरिफिकेशन पूरा करें।

5. वेरिफिकेशन के बाद "Download PDF" पर क्लिक करें और फिर अपार आईडी सेव कर लें। भविष्य की जरुरत के लिए आप प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

NEET UG 2025: नीट यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें आवेदन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।