नीट यूजी परीक्षा की तिथि अब ज्यादा दूर नहीं है। परीक्षा 05 मई को होनी है। जिसमें अब सिर्फ 4 दिनों का समय बाकी रह गया है। इस बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency- NTA) ने नीट यूजी के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET या neet.ntaonline.in के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक नोटिस भी जारी किया है। इसमें एनईईटी 2024 एग्जाम के बारे में जरूरी सूचना दी गई है। इसमें ड्रेस कोड के बारे में बताया गया है।