Get App

NEET Admit Card 2024: नीट यूजी एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड, ऐसे कपड़े ही पहनना होगा

NEET UG 2024: NTA ने NEET UG 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इसके साथ ही गाइडलाइंस के जरिए ड्रेस कोड भी बताया गया है। इसमें बताया गया है कि परीक्षा देने वाले छात्रों को किस तरह के कपड़े पहनना चाहिए। अगर गाइडलाइंस का पालन नहीं किया तो परीक्षा में शामिल होना मुश्किल हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 02, 2024 पर 12:05 PM
NEET Admit Card 2024: नीट यूजी एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड, ऐसे कपड़े ही पहनना होगा
NEET Admit Card 2024: छात्र आधिकारिक वेबसाइट neet.ntaonline.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

नीट यूजी परीक्षा की तिथि अब ज्यादा दूर नहीं है। परीक्षा 05 मई को होनी है। जिसमें अब सिर्फ 4 दिनों का समय बाकी रह गया है। इस बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency- NTA) ने नीट यूजी के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET या neet.ntaonline.in के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक नोटिस भी जारी किया है। इसमें एनईईटी 2024 एग्जाम के बारे में जरूरी सूचना दी गई है। इसमें ड्रेस कोड के बारे में बताया गया है।

NTA की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, देश भर के 557 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं विदेश के 14 शहरों में भी परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। नीट यूजू परीक्षा 5 मई 2024 (रविवार) को दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक होगी। इस बार 24 लाख से ज्यादा छात्रों ने नीट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।

NEET UG 2024 का ड्रेस कोड क्या है?

इस साल आयोजित होने वाला NEET UG 2024 परीक्षा के लिए एनटीए ने ड्रेस कोड जारी किया है। इसके तहत, भारी भरकम कपड़े, लंबी बाजू वाले कपड़े, और जूते पहनने से मना किया गया है। साथ ही अगर कोई उम्मीदवार सांस्कृतिक या पारंपरिक ड्रेस पहनकर जाएंगे तो उसकी रिपोर्टिंग के समय खास तौर पर तलाशी ली जाएगी। उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर पर चप्पल या सैंडल पहनकर आने के लिए कहा गया है। नीट यूजी परीक्षा में लड़कों को आधी बाजू की शर्ट या टी-शर्ट पहनकर जाना होगा। वहीं लड़कियों को एक्सेसरीज़ और गहने नहीं पहनने के लिए कहा गया है। लड़कियों के लिए कुर्ती पहनने की अनुमति नहीं है। नीट परीक्षा देने जा रहे सभी परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को लेकर जाने की पूरी तरह मनाही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें