Get App

NEET UG Exam 2025: ऑनलाइन या फिर पेन और पेपर मोड में होगी नीट परीक्षा? शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी बड़ी जानकारी

NEET UG Exam 2025: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार (17 दिसंबर) को कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय इस बात पर विचार कर रहे हैं कि मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए होने वाले नीट-यूजी (National Eligibility-Entrance Test Undergraduate) परीक्षा का आयोजन पुराने पैटर्न पेन और पेपर मोड में किया जाए या फिर ऑनलाइन मोड में... इस संबंध में जल्द ही फैसला होने की उम्मीद है

Akhileshअपडेटेड Dec 17, 2024 पर 5:43 PM
NEET UG Exam 2025: ऑनलाइन या फिर पेन और पेपर मोड में होगी नीट परीक्षा? शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दी बड़ी जानकारी
NEET UG Exam 2025: केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया कि नीट परीक्षा के संबंध में जल्द फैसला होने की उम्मीद है

NEET UG Exam 2025: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार (17 दिसंबर) को कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्रालय इस बात पर विचार कर रहे हैं कि मेडिकल कोर्सेज में दाखिले के लिए होने वाले नीट-यूजी (National Eligibility-Entrance Test Undergraduate) परीक्षा का आयोजन पुराने पैटर्न पेन और पेपर मोड में किया जाए या फिर ऑनलाइन मोड में... इस संबंध में जल्द ही फैसला होने की उम्मीद है। शिक्षा मंत्रालय ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ दो दौर की वार्ता की है।

वर्तमान में नीट-यूजी का आयोजन ऑफलाइन यानी पेन और पेपर मोड में किया जाता है। इसमें छात्रों को ओएमआर (ऑप्टिकल मार्क रिकॉग्निशन) शीट पर बहुविकल्पीय सवाल हल करने होते हैं। नीट इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या के लिहाज से देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। 2024 में रिकॉर्ड 24 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने यह परीक्षा दी थी।

प्रधान ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "नीट का प्रशासनिक मंत्रालय स्वास्थ्य मंत्रालय है। इसलिए हम उनके साथ इस विषय पर बात कर रहे हैं कि नीट का आयोजन पेन और पेपर मोड में किया जाना चाहिए या फिर ऑनलाइन मोड में...। जेपी नड्डा के नेतृत्व में स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ हमारी दो दौर की बातचीत हुई है। परीक्षा आयोजित करने के लिए जो भी विकल्प सबसे उपयुक्त माना जाएगा, एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) उसे स्वीकार करने के लिए तैयार है।"

शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस संबंध में जल्द निर्णय होने की उम्मीद है और जो भी सुधार किए जाएंगे, उन्हें 2025 में लागू किया जाएगा। पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा, "नीट का आयोजन कैसे किया जाएगा, इसका प्रोटोकॉल क्या होगा... इस पर जल्द फैसला होने की उम्मीद है। हम जल्द इसे अधिसूचित करेंगे।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें