शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के जरिए परीक्षाओं को पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पूर्व प्रमुख के. राधाकृष्णन के नेतृत्व में एक्सपर्ट्स की एक हाई लेवल कमेटी बनाई। मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने कहा कि सात सदस्यों की समिति परीक्षा प्रक्रिया के तंत्र में सुधार, डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल में सुधार और NTA की संरचना और वर्क कल्चर को लेकर सिफारिशें करेगी। समिति दो महीने के भीतर मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।