Get App

Paper Leak: NEET, NET विवाद के बीच सरकार ने बनाई हाई लेवल कमेटी, ISRO के पूर्व चीफ करेंगे लीड

NEET Paper Leak: मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने कहा कि सात सदस्यों की समिति परीक्षा प्रक्रिया के तंत्र में सुधार, डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल में सुधार और NTA की संरचना और वर्क कल्चर को लेकर सिफारिशें करेगी। समिति दो महीने के भीतर मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 22, 2024 पर 9:32 PM
Paper Leak: NEET, NET विवाद के बीच सरकार ने बनाई हाई लेवल कमेटी, ISRO के पूर्व चीफ करेंगे लीड
Paper Leak: NEET, NET विवाद के बीच सरकार ने बनाई हाई लेवल कमेटी

शिक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि उसने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के जरिए परीक्षाओं को पारदर्शी, सुचारू और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के पूर्व प्रमुख के. राधाकृष्णन के नेतृत्व में एक्सपर्ट्स की एक हाई लेवल कमेटी बनाई। मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग ने कहा कि सात सदस्यों की समिति परीक्षा प्रक्रिया के तंत्र में सुधार, डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल में सुधार और NTA की संरचना और वर्क कल्चर को लेकर सिफारिशें करेगी। समिति दो महीने के भीतर मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर बीजे राव और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली के पूर्व डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया इस समिति में शामिल हैं।

पैनल में और कौन-कौन सदस्य?

बाकी सदस्यों में प्रोफेसर राममूर्ति के, प्रोफेसर एमेरिटस, सिविल इंजीनियरिंग विभाग, IIT मद्रास, पंकज बंसल, को-फाउंडर, पीपल स्ट्रॉन्ग और बोर्ड सदस्य- कर्मयोगी भारत और IIT दिल्ली के डीन स्टूडेंट अफेयर्स प्रोफेसर आदित्य मित्तल शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें