NEET UG Paper Leak Scam 2024: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET-UG 2024) में पेपर लीक होने के आरोपों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। यूपी में अब पेपर लीक मामलों में दोषियों पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही सीएम योगी ने आजीवन कारावास की सजा के लिए एक अध्यादेश को मंजूरी दे दी है। नीट पेपर लीक को लेकर छिड़े विवाद के बीच योगी सरकार ने सार्वजनिक परीक्षाओं के क्वेश्चन पेपर लीक कराने तथा परीक्षा में अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर लगाम लगाने के लिए मंगलवार को एक अध्यादेश के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
