PM Vidyalaxmi Yojana : केंद्र और राज्य सरकारें बेहद सामन्य घरों से नाता रखने वाले छात्रों के लिए तमाम कल्याणकारी योजनाएं चलाती हैं। इनमें कई ऐसी योजनाएं भी होती हैं, जो छात्रों को हायर स्टडी के लिए अच्छे संस्थान में एडमिशन के लिए मदद करते हैं। पीएम विद्यालक्ष्मी योजना, इसी योजना में शामिल है। पीएम विद्यालयक्ष्मी योजना के तहत, जो भी छात्र अच्छे उच्च शिक्षण संस्थान (QHEIs) में दाखिला लेता है, उसे बैंक से आर्थिक तौर पर मदद की जाती है। पीएम विद्यालयक्ष्मी योजना का मकसद है छात्रों को आर्थिक मदद देना ताकि पैसे की तंगी की वजह से कोई भी उच्च शिक्षा से वंचित ना रहे।