Telangana TS-SSC Class 10th Result 2022: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) द्वारा TS SSC रिजल्ट 2022 इस सप्ताह कभी भी जारी किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, TSBIE तेलंगाना बोर्ड 10वीं (TS-SSC) का रिजल्ट इस महीने की 25 तारीख को घोषित कर सकता है। हालांकि, बोर्ड की ओर से रिजल्ट 2022 की तारीख पर आधिकारिक घोषणा करना बाकी है।