UP Board 10th Topper: यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आ गया है। छात्रों को अपनी परीक्षा के नतीजों का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। हालांकि, जब नतीजे आते हैं, तो आमतौर हर छात्र की धड़कने तेज हो ही जाती है। 10वीं के नतीजे घोषित होने के बाद, बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की, जिससे पता चला है कि इस बार हाईस्कूल में प्राची निगम ने पूरे राज्य में टॉप किया है। वहीं पिछले साल यानी 2023 में प्रियांशी सोनी ने 98.33 प्रतिशत अंक के साथ पूरे राज्ये में टॉप किया था।