UPPSC Protest News Updates: प्रयागराज में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर आरो-एआरओ और पीसीएस-प्री एग्जाम को लेकर चार दिन से प्रदर्शन कर रहे छात्रों की बड़ी जीत हुई है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने बुधवार (14 नवंबर) को पीसीएस-प्री परीक्षा पहले की तरह आयोजित करने का ऐलान किया है। यानी अब एक ही शिफ्ट में एग्जाम होंगे। जबकि आरओ-एआरओ की परीक्षा फिलहाल स्थगित कर दी गई है। यूपीपीएससी ने आरओ-एआरओ परीक्षाओं के बारे में निर्णय लेने के लिए एक समिति बनाई है। प्रदर्शनकारी छात्रों से मुलाकात करने पहुंचे प्रयागराज के डीएम रवींद्र कुमार ने कहा, "आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा जल्द ही परीक्षा (पीसीएस) की तारीख जारी की जाएगी।"