बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिससे उनके फैंस में मायूसी छा गई है। एक्टर गोविंदा के पैर में गोली लग गई है। बताया जा रहा है कि उनके लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लगी है। यह हादसा तब हुआ, जब वो अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ कर रहे थे। यह घटना सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है। गलती से मिस फायर हो गया है। इसके बाद गोविंदा को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोविंदा अंधेरी के क्रिटी केयर अस्पताल (CRITI Care Hospital) में भर्ती हैं। गोली चलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है।