Get App

Aditi Rao Hydari: एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ से मंदिर में की सीक्रेट शादी, सामने आई पहली तस्वीर

Aditi Rao Hydari Marries Siddharth: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और एक्टर सिद्धार्थ अब शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस कपल ने परिवार की मौजूदगी में हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी की। कपल नेअब इस भव्य शादी समारोह की पहली तस्वीर जारी की है

Akhileshअपडेटेड Sep 16, 2024 पर 1:54 PM
Aditi Rao Hydari: एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने सिद्धार्थ से मंदिर में की सीक्रेट शादी, सामने आई पहली तस्वीर
Aditi Rao Hydari Marries Siddharth: कपल ने परिवार की मौजूदगी में एक मंदिर में यह सीक्रेट शादी की है

Aditi Rao Hydari Marries Siddharth: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और एक्टर सिद्धार्थ अब शादीशुदा हैं। एक्ट्रेस ने यह खुलासा करके प्रशंसकों को चौंका दिया कि इस कपल ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने सोमवार (16 सितंबर) को परिवार की मौजूदगी में एक मंदिर में सीक्रेट शादी की। अदिति और सिद्धार्थ ने मार्च में सगाई की थी। इसके बाद अब दोनों ने तेलंगाना के वानापर्थी में वर्षों पुराने एक मंदिर में विवाह किया। अदिति ने जहां सुनहरी साड़ी पहनी थी। वहीं सिद्धार्थ ने सफेद कुर्ता और धोती पहनी हुई थी।

37 वर्षीय अदिति ने सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 45 साल के सिद्धार्थ के साथ अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कीं। पोस्ट में लिखा गया है, "तुम मेरे सूरज हो, चांद हो और मेरे सारे सितारे हो... अनंत काल तक साथ रहना... हंसी के लिए, कभी बड़े ना होने के लिए... अनंत प्रेम के लिए, लाइट और मैजिक के लिए... मिसेज एंड मिस्टर अदू-सिद्धू।"

इस कपल ने 2021 में आई तेलुगू फिल्म "महा समुद्रम" में साथ में काम किया था। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने पति के लिए एक नोट के साथ हीरामंडी एक्ट्रेस ने शादी की कई तस्वीरें शेयर कीं। पीटीआई के मुताबिक, इस कपल ने वानापर्थी के 400 साल पुराने ऐतिहासिक मंदिर में शादी की।

इस साल की शुरुआत में Vogue India से बात करते हुए अदिति ने बताया था कि उन्होंने और सिद्धार्थ ने वानापर्थी के 400 साल पुराने मंदिर में शादी करने का फैसला किया है। अदिति ने बताया, "शादी वानापर्थी के 400 साल पुराने मंदिर में होगी, जो मेरे परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें