पुष्पा 2 के एक्टर अल्लू अर्जुन का जिक्र इन दिनों हर तरफ हो रहा है। 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के लेटेस्ट एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने जब अमिताभ बच्चन की तुलना पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन से कर दिया। इस पर बिग बी ने कहा, 'मेरी तुलना तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन से न करें।' इसके साथ ही उन्होंने अल्लू अर्जुन के टैलेंट की काफी तारीफ की। अमिताभ बच्चन ने फैंस को पुष्पा 2: द रूल देखने के लिए भी कहा और अर्जुन के अभिनय और सिनेमा में योगदान की सराहना भी की।
