Anupam Kher कमाल के एक्टर होने के साथ एक बेहद दरियादिल इंसान भी है। वरना कोई बाल ना होने पर कंघी क्यों ही खरीदेगा। सोशल मीडिया (Social Media Viral) पर अकसर लोगों से जुड़े रहना उन्हें अच्छा लगता है। जहां भी जाते हैं वहां के अनुभवों को लोगों के साथ शेयर करना उन्हें अच्छा लगता है। ऐसे ही गाड़ी से ट्रैवल करते हुए उन्हें सड़क पर उम्रदराज राजू मिल गए। राजू कंघी बेच रहे थे और अनुपम खेर (Anupam Kher Viral Video) ने उनसे बातों ही बातों में कंघी तो खरीदी लेकिन दिल राजू ने जीत लिया। टूटे दांत, चेहरे पर मासूमियत और चेहरे पर अनुभवों की झुर्रियां लिए राजू अपने जन्मदिन पर लोगों की रहमदिली के लिए शीशे खटका रहे थे। तभी अनुपम खेर से जा टकराए, फिर देखिए क्या हुआ-