Get App

‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म को लेकर भिड़े हंसल मेहता और अनुपम खेर, सोशल मीडिया पर खूब हुई जुबानी जंग

Anupam Kher-Hansal Mehta: सोशल मीडिया पर अनुपम खेर और फिल्म निर्माता हंसल मेहता के बीच जुबानी जंग देखी गई। साल 2019 में आई पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म को लेकर ये बहस हुई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 28, 2024 पर 1:47 PM
‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ फिल्म को लेकर भिड़े हंसल मेहता और अनुपम खेर, सोशल मीडिया पर खूब हुई जुबानी जंग
Anupam Kher: 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म एक्टर अनुपम खेर और फिल्म निर्देशक हंसल मेहता के बीच एक्स पर ज़ुबानी जंग शुरू हो गई

अभिनेता अनुपम खेर और मशहूर फिल्म निर्देशक हंसल मेहता के बीच एक्स पर फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को लेकर बहस छिड़ गई है। साल 2019 में  आई यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर आधारित और उनके पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारु की किताब पर बनी थी। यह मामला एक पोस्ट के बाद शुरू हुआ, जिसमें द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म पर अपनी राय रखते हुए पत्रकार वीर सांघवी ने कहा कि, इस फिल्म माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री की छवि खराब की गई।

इस पर रिप्लाई देते हुए हंसल मेहता ने सांघवी की इस बात को 100 प्रतिशत सही कहा.  वहीं इस पूरे कन्वर्सेशन पर अनुपम खेर ने भी अपना रिएक्शन दिया। इसके बाद अनुपम खेर और हंसल मेहता के बीच एक्स पर ज़ुबानी जंग शुरू हो गई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

वीर सांघवी ने क्या कहा

वीर सांघवी ने अपने ट्वीट में लिखा, "अगर आप मनमोहन सिंह के बारे में बोले गए झूठ को याद रखना चाहते हैं, तो आपको 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' फिल्म एक फिर से देखना चाहिए। यह न केवल अब तक बनी सबसे खराब हिंदी फिल्मों में से एक है, बल्कि यह इस बात का उदाहरण है कि कैसे मीडिया का इस्तेमाल एक अच्छे इंसान के नाम को बदनाम करने के लिए किया गया।" सांघवी के इस पोस्ट को हंसल मेहता ने री-ट्वीट करते हुए कह लिखा, '+100'। डायरेक्टर के इस ट्वीट के बाद अनुपम खेर ने भी अपना रिएक्शन दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें