अभिनेता अनुपम खेर और मशहूर फिल्म निर्देशक हंसल मेहता के बीच एक्स पर फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को लेकर बहस छिड़ गई है। साल 2019 में आई यह फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल पर आधारित और उनके पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारु की किताब पर बनी थी। यह मामला एक पोस्ट के बाद शुरू हुआ, जिसमें द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म पर अपनी राय रखते हुए पत्रकार वीर सांघवी ने कहा कि, इस फिल्म माध्यम से पूर्व प्रधानमंत्री की छवि खराब की गई।
