अनुपमा टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है। इस शो में रुपाली गांगुली लीड रोल प्ले कर रही हैं। पिछले दिनों शो के सेट से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई थी। शो के सेट पर एक कैमरामैन की डेथ हो गई थी। 14 नवंबर को फोटो खींचने के दौरान क्रू मेंबर को बिजली का झटका लगने से मौत हो गई थी। अब इस मामले में ऑल इंडिया सिने वर्कर एसोसिएशन (AICWA) ने क्रू मेंबर के लिए न्याय की अपील की है। एसोसिएशन ने मेकर्स से एक करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है। इस मामले में एसोसिएशन ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को पत्र भी लिखा है।