Soun Sood: बॉलीवुड के फेमस एक्टर सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। ये वारंट पंजाब की एक अदालत ने जारी किया है। जानकारी के मुताबिक एक्टर को 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े इस मामले में गवाही के लिए बुलाया गया था। हालांकि कई समन के बावजूद अभिनेता गवाही देने के लिए नहीं पहुंचे थे, जिसके बाद अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। वहीं अब इस मामले में अब अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी।