Get App

क्या है वो मामला जिसमें सोनू सूद के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, कोर्ट ने गिरफ्तार कर पेश करने के दिए आदेश

बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। लुधियाना की अदालत ने एक्टर के खिलाफ ये वारंट जारी किया है। पैसों से जुड़े के मामले में अदालत में आकर गवाही ना देने पर अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। यहां जानें पूरा मामला

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 07, 2025 पर 12:29 PM
क्या है वो मामला जिसमें सोनू सूद के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, कोर्ट ने गिरफ्तार कर पेश करने के दिए आदेश
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है

Soun Sood: बॉलीवुड के फेमस एक्टर सोनू सूद के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। ये वारंट पंजाब की एक अदालत ने जारी किया है। जानकारी के मुताबिक एक्टर को 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी से जुड़े इस मामले में गवाही के लिए बुलाया गया था। हालांकि कई समन के बावजूद अभिनेता गवाही देने के लिए नहीं पहुंचे थे, जिसके बाद अदालत ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। वहीं अब इस मामले में अब अगली सुनवाई 10 फरवरी को होगी।

इस मामले में जारी हुआ वारंट

बता दें कि सोनू सूद को जिस मामले में पंजाब की एक अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है, वो 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी के मामले से जुड़ा हुआ है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, लुधियाना के एक वकील राजेश खन्ना ने मोहित शुक्ला नामक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामले में वकील राजेश खन्ना ने आरोप लगाया है कि उन्हें नकली रिजिका सिक्के में निवेश करने का लालच दिया गया था। इसी शिकायत के तहत सोनू सूद को गवाही देने के लिए अदालत में तलब किया गया था।

कोर्ट ने दिया ये आदेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें