Get App

OTT Release: सिनेमा लवर्स के लिए धमाकेदार रहेगा ये वीक, ओटीटी पर आएंगी ये फिल्में और वेब सीरीज

OTT Release: साल के आखिरी हफ्ते में ओटीटी पर कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है, जो आपके क्रिसमस की छुट्टियों को और ज्यादा शानदार बना देगी। आइए जानते हैं इस हफ्ते ओटीटी पर कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज स्ट्रीम होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 24, 2024 पर 6:21 PM
OTT Release: सिनेमा लवर्स के लिए धमाकेदार रहेगा ये वीक, ओटीटी पर आएंगी ये फिल्में और वेब सीरीज
OTT Release: सिंघम अगेन से लेकर भूल भुलैया 3 तक जानें साल के आखिरी हफ्ते में कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है

OTT Releases This Week: दिसंबर का आखिरी हफ्ता ओटीटी लवर्स के लिए बेहद शानदार होने वाला है। हर हफ्ते की तरह इस बार भी ओटीटी पर कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं, जिसमें हॉरर-कॉमेडी से लेकर थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज शामिल है। जो आपके क्रिसमस वीकेंड को और ज्यादा शानदार बना देगी। आइए जानते हैं साल के इस आखिरी हफ्ते में कौन-कौन सी फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर दस्तक देने वाली है।

भूल भुलैया 3 (Bhool Bhulaiyaa 3)

कार्तिक आर्यन की स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया था। भूल भुलैया 3 में कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में थे। रूह बाबा और मंजुलिका की कहानी को दर्शकों ने काफी पसंद किया। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का फैंस बेसब्री से ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे है। यह फिल्म 27 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

स्क्विड गेम 2 (Squid Game: Season 2)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें