Get App

सैफ अली खान के दादा ने अपने प्यार को पाने के लिए बनवाया था भोपाल का पटौदी पैलेस, अब बना 'शत्रु संपत्ति'!

1947 तक भोपाल एक रियासत थी और नवाब हमीदुल्ला खान इसके आखिरी नवाब थे। नवाब साहब की तीन बेटियां थीं। उनकी सबसे बड़ी बेटी आबिदा सुल्तान 1950 में पाकिस्तान चली गई थीं। उनकी दूसरी बेटी साजिदा सुल्तान भारत में ही रहीं और उन्होंने नवाब इफ्तिखार अली खान पटौदी से शादी की। जो सैफ अली खान के दादा थे

Shubham Sharmaअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 6:15 PM
सैफ अली खान के दादा ने अपने प्यार को पाने के लिए बनवाया था भोपाल का पटौदी पैलेस, अब बना 'शत्रु संपत्ति'!
सैफ अली खान के दादा ने अपने प्यार को पाने के लिए बनवाया था भोपाल का पटौदी पैलेस

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपने ऊपर हुए हमले के बाद से लगातार चर्चाओं में हैं। फिलहाल वह इलाज के बाद अस्पताल से अपने घर लौट चुके हैं। हालांकि, जिस दिन सैफ डिस्चार्ज होकर अस्पताल से घर आए, उसी दिन उन्हें एक और बड़ा झटका लगा। हुआ ये कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने मंगलवार को सैफ की वो याचिका खारिज कर दी, जो उन्होंने केंद्र सरकार के उस निर्देश के खिलाफ दायर की थी, जिसमें भोपाल में पटौदी परिवार की 15000 करोड़ रुपए की ऐतिहासिक प्रॉपर्टी को शत्रु संपत्ति घोषित किया गया था।

इसमें पटौदी परिवार की जिन प्रॉपर्टी पर सरकारी कब्जे की तलवार लटकी है, उसमें फ्लैग स्टाफ हाउस, जहां सैफ ने अपना बचपन बिताया, नूर-उस-सबा पैलेस, दार-उस-सलाम, हबीबी का बंगला, अहमदाबाद पैलेस और कोहेफिजा प्रॉपर्टी शामिल हैं। इनमें से ही एक है पटौदी पैलेस.. जिसके बनने की कहानी किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं है और इसे आप प्यार की एक निशानी भी कह सकते हैं।

भोपाल के नवाब और पटौदी पैलेस की कहानी

दरअसल 1947 तक भोपाल एक रियासत थी और नवाब हमीदुल्ला खान इसके आखिरी नवाब थे। नवाब साहब की तीन बेटियां थीं। उनकी सबसे बड़ी बेटी आबिदा सुल्तान 1950 में पाकिस्तान चली गई थीं। उनकी दूसरी बेटी साजिदा सुल्तान भारत में ही रहीं और उन्होंने नवाब इफ्तिखार अली खान पटौदी से शादी की। जो सैफ अली खान के दादा थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें