बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अपने ऊपर हुए हमले के बाद से लगातार चर्चाओं में हैं। फिलहाल वह इलाज के बाद अस्पताल से अपने घर लौट चुके हैं। हालांकि, जिस दिन सैफ डिस्चार्ज होकर अस्पताल से घर आए, उसी दिन उन्हें एक और बड़ा झटका लगा। हुआ ये कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने मंगलवार को सैफ की वो याचिका खारिज कर दी, जो उन्होंने केंद्र सरकार के उस निर्देश के खिलाफ दायर की थी, जिसमें भोपाल में पटौदी परिवार की 15000 करोड़ रुपए की ऐतिहासिक प्रॉपर्टी को शत्रु संपत्ति घोषित किया गया था।