Mumbai Crime News: महाराष्ट्र पुलिस ने रविवार (20 अक्टूबर) को पालघर जिले में अपने प्रेमी के साढ़े तीन साल के भतीजे का अपहरण करने के आरोप में एक एक्ट्रेस को गिरफ्तार किया। एक्ट्रेस की पहचान शबरीन के रूप में हुई है, जो कथित तौर पर अपने प्रेमी बृजेश सिंह के परिवार से शादी की अनुमति नहीं देने के कारण नाराज थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक्ट्रेस प्यार में इतना पागल हो गई कि उसने शादी न होने से गुस्से में आकर अपने प्रेमी के भतीजे का अपहरण कर लिया। महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक, आरोपी एक्ट्रेस मशहूर अपराध सीरीज 'क्राइम पेट्रोल' में काम कर चुकी है।
