दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) जहां भी जाते हैं। अपनी छाप जरूर छोड़ देते हैं। कभी वह कॉन्सर्ट के जरिए महफिल में चार-चांद लगाया करते थे, लेकिन आज वह बॉलीवुड में भी धमाका कर रहे हैं। क्रू में सुपरहिट ट्रैक नैना देने के बाद हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) के लिए भी गाना गया। अब वह अंग्रेज को पंजाबी सिखाते हुए नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर इंडियन सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ का स्टारडम इन दिनों एक अलग लेवल पर ही है। इंडिया ही नहीं, ग्लोबल ऑडियंस में भी दिलजीत एक पॉपुलर नाम हैं।