Pathaan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस उनकी एक्शन थ्रिलर फिल्म पठान की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन एक ऐसे फैन भी हैं, जो चाहते हैं कि इसकी रिलीज आगे बढ़ जाए। वैसे भी इन दिनों शाहरूख खान हर जगह सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म पर भी विवाद चल रहा है। इस बीच शाहरूख ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा। इसके जरिए खान ने अपने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। सेशन में एक फैन ने शाहरुख से फिल्म पठान की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की मांग कर डाली। इस पर किंग खान ने जो जवाब दिया, वो जमकर वायरल हो रहा है।