Get App

Farzi Review: शाहिद कपूर, विजय सेतुपति और केके मेनन की शानदार एक्टिंग से लैस है फर्जी, कहीं कहीं दिलाती है मनी हाइस्ट की याद

फर्जी के ट्रेलर की शुरुआत में ही शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) एक डायलॉग मारते हैं। पैसों से खुशियां नहीं खरीद सकते ये डायलॉग केवल वो लोग मारते हैं जिनके पास पैसे होते ही नहीं है। मुझे इतना पैसा कमाना है कि उसकी इज्जत ही न करनी पड़े। ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही फर्जी का काफी अच्छा हाइप बना हुआ था। आइये जानते हैं कि ये वेबसीरीज हमारी उम्मीदों पर खरी उतरती है या फिर इसका पूरा भौकाल 'फर्जी' ही है

Curated By: Abhishek Nandanअपडेटेड Feb 10, 2023 पर 4:44 PM
Farzi Review: शाहिद कपूर, विजय सेतुपति और केके मेनन की शानदार एक्टिंग से लैस है फर्जी, कहीं कहीं दिलाती है मनी हाइस्ट की याद
Farzi Review: शाहिद कपूर, विजय सेतुपति और केके मेनन की शानदार एक्टिंग से लैस है फर्जी, कहीं कहीं दिलाती है मनी हाइस्ट की याद

एमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) पर 13 जनवरी को एक वेबसीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ था नाम था फर्जी (Farzi)। ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही इस वेबसरीज का काफी तगड़ा बज और हाइप क्रिएट हो रखा था। इस बज और हाइप क्रिएट होने की सबसे बड़ी वजह थी, शाहिद कपूर, विजय सेतुपति और सीरीज के डायरेक्टर राज एंड डीके जो कि इससे पहले फेमस वेबसीरीज फैमिली मैन (Family Man) के दोनों सीजन को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। अब 10 फरवरी को अमेजन प्राइम पर ये वेबसीरीज रिलीज हो गई है। आइये जानते हैं कि ये वेबसीरीज हमारी उम्मीदों पर खरी उतरती है या फिर इसका पूरा भौकाल 'फर्जी' ही है।

क्या है फर्जी की कहानी

फर्जी के ट्रेलर की शुरुआत में ही शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) एक डायलॉग मारते हैं। पैसों से खुशियां नहीं खरीद सकते ये डायलॉग केवल वो लोग मारते हैं जिनके पास पैसे होते ही नहीं है। मुझे इतना पैसा कमाना है कि उसकी इज्जत ही न करनी पड़े। ये पूरी वेबसीरीज इस डायलॉग की तरह से ही पैसे के इर्द गिर्द घूमकी फिरती है। शाहिद कपूर जो कि एक आर्टिस्ट हैं और किसी भी चीज की नकल बना सकते हैं वो पैसा कमाने का शार्टकट निकालते हैं। ये शॉर्टकट है नकली नोट छापने का। अब अगर कोई नकली नोट छापने का क्राइम कर रहा है तो उसे रोकने के लिए पुलिस तो आएगी ही। बस पूरी सीरीज इस क्राइम और रोकने के इर्द गिर्द बनाई गई है।

कौन कौन है इस वेबसारीज में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें