एमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) पर 13 जनवरी को एक वेबसीरीज का ट्रेलर रिलीज हुआ था नाम था फर्जी (Farzi)। ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही इस वेबसरीज का काफी तगड़ा बज और हाइप क्रिएट हो रखा था। इस बज और हाइप क्रिएट होने की सबसे बड़ी वजह थी, शाहिद कपूर, विजय सेतुपति और सीरीज के डायरेक्टर राज एंड डीके जो कि इससे पहले फेमस वेबसीरीज फैमिली मैन (Family Man) के दोनों सीजन को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। अब 10 फरवरी को अमेजन प्राइम पर ये वेबसीरीज रिलीज हो गई है। आइये जानते हैं कि ये वेबसीरीज हमारी उम्मीदों पर खरी उतरती है या फिर इसका पूरा भौकाल 'फर्जी' ही है।