अक्टूबर के पहले ही हफ्ते में लोगों को OTT प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज मिलने वाला है। अक्टूबर की शुरुआत भी वीकेंड के साथ हो रही है ऐसे में आप घर पर रह कर ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्में देख सकते हैं। अक्टूबर के पहले ही हफ्ते में एमेजॉन प्राइम (Amazon Prime), नेटफ्लिक्स (Netflix), और डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज होने वाली हैं और कुछ फिल्में तो रिलीज भी हो गई हैं। ऐसे में आइये एक बार डाल लेते हैं उन फिल्मों पर एक नजर जो आने वाले दिनों में रिलीज होने वाली हैं।
