G20 Summit 2023 India: भारत की अध्यक्षता में 9 सितंबर को शुरू हुए दो दिवसीय जी20 समिट का सफलतापूर्वक समापन हो चुका है। रविवार 10 सितंबर को समिट का दूसरा और आखिरी दिन था। रविवार को समिट का तीसरा सेशन हुआ। बीते दिन यानी 9 सितंबर को दो सेशन हुए थे। पहले सेशन में नेताओं में डिक्लरेशन पर सहमति बनी थी। जबकि दूसरे दिन, सम्मेलन की शुरुआत होने से पहले विदेशी मेहमान दिल्ली के राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। जिनका स्वागत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। 10 सितंबर की जी20 बैठक में वन फ्यूचर पर चर्चा हुई।