एक्ट्रेस कंगना रनौत को बहुत बड़ा झटका लगा है। उनकी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज टल गई है। पहले ये फिल्म 6 सितंबर 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिलहाल इसकी रिलीज को आगे बढ़ा दिया गया है। मेकर्स और कंगना की तरफ से फिलहाल आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म के सर्टिफिकेशन में हुई देरी के चलते इसकी रिलीज को पोस्टपोन करना पड़ा है।
