दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) की 100वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी, नेपोटिज्म के आरोपों, AI क्रांति और भारतीय सिनेमा के भविष्य को लेकर खुलकर बातें की। पद्मश्री से सम्मानित करण जौहर ने कहा कि मैंने पहली बार फिल्में बना रहे 24 लोगों को लॉन्च किया। इनमें से 2 को छोड़ दें तो, 22 लोगों का फिल्म इंडस्ट्री से कोई कनेक्शन नहीं है। लेकिन इनकी कोई बात नहीं करता। करण ने कहा कि इनके अलावा भी मैंने 100 से ज्यादा टेक्नीशियंस को पहली बार ब्रेक दिए। कॉस्ट्यूम डिजाइनर्स, फोटोग्राफी डायरेक्टर, एडिटर सहित काफी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिन्हें हमने सबसे पहले ब्रेक दिया और आज वो इंडस्ट्री में काफी अच्छा काम कर रहे हैं। लेकिन सभी लोग स्टार किड्स की बात करते हैं।