Get App

"मैंने 24 को लॉन्च किया, इनमें से 22 आउटसाइडर्स, लेकिन कोई इनकी बात नहीं करता", नेपोटिज्म पर बोले करण जौहर

दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर ने हाल ही में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) की 100वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी, नेपोटिज्म के आरोपों, AI क्रांति और भारतीय सिनेमा के भविष्य को लेकर खुलकर बातें की। पद्मश्री से सम्मानित करण जौहर ने कहा कि मैंने पहली बार फिल्में बना रहे 24 लोगों को लॉन्च किया। इनमें से 2 को छोड़ दें तो, 22 लोगों का फिल्म इंडस्ट्री से कोई कनेक्शन नहीं है। लेकिन इनकी कोई बात नहीं करता

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 17, 2025 पर 2:17 PM
"मैंने 24 को लॉन्च किया, इनमें से 22 आउटसाइडर्स, लेकिन कोई इनकी बात नहीं करता", नेपोटिज्म पर बोले करण जौहर
करण जौहर ने ICC के प्रेसिडेंट और जिंदल स्टेनलेस के एमडी अभ्युदय जिंदल और सारेगामा की वाइस चेयरपर्सन अवर्णा जैन के साथ आयोजित एक 'फायरसाइड चैट' शो में शिरकत कीं

दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) की 100वीं वर्षगांठ पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी, नेपोटिज्म के आरोपों, AI क्रांति और भारतीय सिनेमा के भविष्य को लेकर खुलकर बातें की। पद्मश्री से सम्मानित करण जौहर ने कहा कि मैंने पहली बार फिल्में बना रहे 24 लोगों को लॉन्च किया। इनमें से 2 को छोड़ दें तो, 22 लोगों का फिल्म इंडस्ट्री से कोई कनेक्शन नहीं है। लेकिन इनकी कोई बात नहीं करता। करण ने कहा कि इनके अलावा भी मैंने 100 से ज्यादा टेक्नीशियंस को पहली बार ब्रेक दिए। कॉस्ट्यूम डिजाइनर्स, फोटोग्राफी डायरेक्टर, एडिटर सहित काफी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिन्हें हमने सबसे पहले ब्रेक दिया और आज वो इंडस्ट्री में काफी अच्छा काम कर रहे हैं। लेकिन सभी लोग स्टार किड्स की बात करते हैं।

करण जौहर ने ICC के प्रेसिडेंट और जिंदल स्टेनलेस के एमडी अभ्युदय जिंदल (Abhyuday Jindal) और सारेगामा की वाइस चेयरपर्सन अवर्णा जैन के साथ आयोजित एक स्पेशल 'फायरसाइड चैट' शो में ये बातें की। करण जौहर ने कार्यक्रम में भारतीय सिनेमा के बदलते स्वरूप, रचनात्मकता और नेतृत्व के महत्व पर बात की।

करण जौहर ने कहा कि पहले उन्हें नेपोटिज्म के आरोपों से थोड़ी चिढ़न होती थी, लेकिन अब वो इन पर ध्यान नहीं देते। मुझे जो भी अच्छा लगता है, मैं उसे ब्रेक देता है। उन्होंने कहा, "हाल ही हमनें दिल्ली के एक लड़के लक्ष्य को लॉन्च किया। उसने 'किल' फिल्म में शानदार काम किया है और यह फिल्म काफी सफल रही थी। लेकिन कोई आपका इसका क्रेडिट नहीं देता है।"

AI से फिल्म इंडस्ट्री को खतरा नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें