Get App

'कोई भी किसी का ऑनलाइन वोट नहीं काट सकता' चुनाव आयोग ने ज्ञानेश कुमार के खिलाफ राहुल गांधी के आरोप को किया खारिज

चुनाव आयोग ने अपने बयान में यह भी जोड़ा, "बिना प्रभावित व्यक्ति को सुनवाई का मौका दिए कोई भी वोट हटाया नहीं जा सकता।" कर्नाटक के अलंद विधानसभा क्षेत्र में कथित वोट काटने के विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए, ECI ने बताया कि आयोग ने ही पिछले साल खामियों को उजागर किया था

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Sep 18, 2025 पर 12:55 PM
'कोई भी किसी का ऑनलाइन वोट नहीं काट सकता' चुनाव आयोग ने ज्ञानेश कुमार के खिलाफ राहुल गांधी के आरोप को किया खारिज
चुनाव आयोग ने ज्ञानेश कुमार के खिलाफ राहुल गांधी के आरोप को किया खारिज

भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोटर लिस्ट में हेरफेर के आरोपों को 'गलत और आधारहीन' बताते हुए खारिज कर दिया और जोर देकर कहा कि वोट ऑनलाइन नहीं हटाए जा सकते। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, "राहुल गांधी की तरफ से लगाए गए आरोप गलत और निराधार हैं।" साथ ही यह स्पष्ट किया कि "कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन किसी भी वोट को नहीं हटा सकता, जैसा कि राहुल गांधी ने गलत समझा है।"

आयोग ने अपने बयान में यह भी जोड़ा, "बिना प्रभावित व्यक्ति को सुनवाई का मौका दिए कोई भी वोट हटाया नहीं जा सकता।"

कर्नाटक के अलंद विधानसभा क्षेत्र में कथित वोट काटने के विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए, ECI ने बताया कि आयोग ने ही पिछले साल खामियों को उजागर किया था।

बयान में कहा गया, "2023 में, अलंद विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को हटाने के लिए कुछ असफल प्रयास किए गए थे और ECI के अधिकार के तहत मामले की जांच के लिए एक FIR भी दर्ज की गई थी।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें