भारत के चुनाव आयोग (ECI) ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोटर लिस्ट में हेरफेर के आरोपों को 'गलत और आधारहीन' बताते हुए खारिज कर दिया और जोर देकर कहा कि वोट ऑनलाइन नहीं हटाए जा सकते। चुनाव आयोग ने एक बयान में कहा, "राहुल गांधी की तरफ से लगाए गए आरोप गलत और निराधार हैं।" साथ ही यह स्पष्ट किया कि "कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन किसी भी वोट को नहीं हटा सकता, जैसा कि राहुल गांधी ने गलत समझा है।"