Poonawalla Fincorp Share Price : US फेड से चौथाई परसेंट रेट कट के गिफ्ट से बाजार जोश में दिख रहा है। निफ्टी करीब 90 अंक उछलकर 25,400 के पार निकल गया है। निफ्टी बैंक में भी 300 अंकों का उछाल देखने को मिल रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी चौथाई परसेंट चढ़े हैं। UBS की बुलिश रिपोर्ट से डीमार्ट का शेयर मजबूत नजर आ रहा है। वहीं फेड रेट कट से न्यू एज शेयरों का जोश हाई है। इटरनल, डेल्हीवरी और नायका में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। आईटी सेक्टर पर नजर डालें तो इंफोसिस निफ्टी के टॉप गेनर्स में शुमार है,साथ ही TCS भी चला है।