Get App

Aamir Khan: आमिर खान से सलाह नहीं लेते उनके बेटे जुनैद खान! एक्टर खुद किया खुलासा

Aamir Khan: आमिर खान इन दिनों अपने बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' को लेकर काफी बिजी हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर आमिर ने खुलासा किया कि उनका बेटा जुनैद खान खुद ही फिल्मों के बारे में अपने फैसले लेता है, जो की काफी अच्छा भी है। आइए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 12, 2025 पर 10:46 AM
Aamir Khan: आमिर खान से सलाह नहीं लेते उनके बेटे जुनैद खान! एक्टर खुद किया खुलासा
Aamir Khan: आमिर खान ने बताया कि उनके बेटे जुनैद खान फिल्मों के मामले में खुद ही अपने फैसले लेते हैं

आमिर खान बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक है। दर्शक इनके बेहतरीन एक्टिंग और फिल्मों को काफी पसंद करते हैं। बॉलीवुड में आमिर खान को 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के नाम से भी जाना जाता है। एक्टर इस समय अपने बेटे जुनैद और खुशी कपूर की आने वाली फिल्म लवयापा को लेकर काफी व्यस्त है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर आमिर खान ने अपने बेटे जुनैद खान को लेकर एक बड़ा खुलासा किया।

लवयापा के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान ने बताया कि उनके बेटे जुनैद खान फिल्मों के मामले में खुद ही अपने फैसले लेते हैं। एक्टर ने हंसते हुए कहा कि बच्चों को यह समझने की जरूरत है कि वह आमिर खान हैं और उन्हें उनकी बात सुननी चाहिए। आइए जानते हैं एक्टर ने क्या कहा

काम को लेकर जुनैद ने अब तक मेरी सलाह नहीं ली

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जब आमिर खान से पूछा गया कि क्या उनके बेटे जुनैद खान कभी किसी फिल्म स्क्रिप्ट के बारे में उनकी सलाह लेने के लिए उनके पास आए हैं? इस पर आमिर ने कहा, "असल में हम घर पर भी ऐसे ही हैं। काम के मामले में जुनैद अपने फैसले खुद ही लेता है। मैं हमेशा उसके लिए मौजूद हूं, लेकिन वह अभी तक मेरे पास नहीं आया है। एक्टर ने आगे कहा जुनैद ने कभी यह नहीं पूछा, 'पापा, मुझे यह स्क्रिप्ट करनी चाहिए या नहीं?' और मुझे लगता है कि यह अच्छा है कि वह अपने फैसले खुद लेता और उनको लेना भी चाहिए। अगर कभी कोई गलती होती है या फिर चीजें सही होती हैं, तो उनको खुद ही अपने रास्ते पर चलना होगा। यही सही तरीका भी है। लेकिन निश्चित रूप से अगर उनको कभी मेरी सलाह की जरूरत पड़ती है तो मैं हमेशा उसके लिए यहां हूं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें