Mirzapur The Film announced: मशहूर वेब सीरीज 'मिर्जापुर सीजन 3' की रिलीज के महीनों बाद इसके निर्माताओं ने अब 'मिर्जापुर: द फिल्म' की घोषणा कर दी है। सोमवार को X (पूर्व में ट्विटर) पर प्राइम वीडियो इंडिया ने पंकज त्रिपाठी, अली फजल, अभिषेक बनर्जी और दिव्येंदु की मौजूदगी वाला एक वीडियो शेयर किया। फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर इस बात की पुष्टि की है कि लंबे समय से यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि मिर्जापुर पर फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म निर्माता ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें मुख्य कलाकार पंकज त्रिपाठी, अली फजल और दिव्येंदु शर्मा ने फिल्म की घोषणा की है। बिल्कुल मिर्जापुर स्टाइल में उन्होंने खुलासा किया कि छोटे पर्दे का जादू अब बड़े पर्दे पर भी आएगा।