Get App

'मैं मुंबई में फुटपाथ पर सोया' दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने पर मिथुन चक्रवर्ती ने याद किए अपने संघर्ष के दिन

Mithun Chakraborty: अभिनेता से नेता बने मिथुन ने इस सम्मान पर खुशी जताई और याद किया कि कैसे उन दिनों उन्होंने पैसे नहीं होने के चलते एक पत्रकार से खाना मांगा था, और आज इस मुकाम को हासिल किया। आइए पढ़िए मिथुन चक्रवर्ती से खास बातचीत को कुछ अंश

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2024 पर 6:19 PM
'मैं मुंबई में फुटपाथ पर सोया' दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने पर मिथुन चक्रवर्ती ने याद किए अपने संघर्ष के दिन
दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिलने पर मिथुन चक्रवर्ती ने याद किए अपने संघर्ष के दिन

दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने सोमवार को अपना दादा साहब फाल्के पुरस्कार अपने फैंस और समर्थकों को समर्पित किया। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के संघर्ष को भी याद किया। मिथुन इन दिनों कोलकाता में अपनी नई फिल्म की शूटिंग कर रहा हैं। उनके हाथ में चोट लगी है, लेकिन फिर भी वह अपना बेस्ट देने से पीछे नहीं हटे।

News18 से बात करते हुए, अभिनेता से नेता बने मिथुन ने इस सम्मान पर खुशी जताई और याद किया कि कैसे उन दिनों उन्होंने पैसे नहीं होने के चलते एक पत्रकार से खाना मांगा था, और आज इस मुकाम को हासिल किया। आइए पढ़िए इस खास बातचीत को कुछ अंश

आप कैसा महसूस कर रहे हो?

मेरे पास सभी को धन्यवाद देने के लिए शब्द नहीं हैं। मुझे ऐसा लगता है कि न तो मैं हंस सकता हूं, न ही रो सकता हूं। मुझे अब भी याद है कि कैसे मैं एक बार मुंबई के फुटपाथ पर सोया था। मुझे हर चीज़ के लिए लड़ना पड़ा। आज जब मुझे यह सम्मान दिया जा रहा है, तो मुझे अभी भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें