OMG 2 Hindi Movie review: भारत ऐसा देश जहां पर धर्म और सेक्स एक ऐसा मुद्दा है जिस पर चर्चाएं भी खूब हैं और भ्रांतियां भी। कहने वालों का कहना तो यह भी है कि धर्म में सेक्स या फिर काम हमेशा से मौजूद रहा है। इसे लेकर कामसूत्र और खजुराहो या फिर अजंता एलोरा में बनी कलाकृतियों का रिफरेंस दिया जाता रहा है। हाल के कुछ दिनों में सेक्स एजुकेशन की पुरजोर वकालत भी की गई है। अब इन्हीं सब चर्चाओं को लेकर ओह माई गॉड-2 (Oh My god-2) फिल्म बनी है। रिलीज से पहले ही खूब सारे विवाद, 27 तरह के कट्स और सेंसर बोर्ड से A यानी एडल्ट सर्टिफिकेट को लेकर रिलीज हुई यह फिल्म धर्म के रिफरेंस के साथ सेक्स एजुकेशन के मुद्दे को उठाती है। अब समझना यह है कि क्या यह फिल्म अपनी इस साहसिक कोशिश में कामयाब होती है या फिर नाकाम।