Get App

OMG 2 Hindi Movie review: धर्म के साथ सेक्स एजुकेशन का बोल्ड टॉपिक उठाती है फिल्म, जानें क्या सच में है एडल्ट और विवादित

OMG 2 Hindi Movie review: हाल के कुछ दिनों में सेक्स एजुकेशन को पढ़ाने की पुरजोर वकालत भी की गई है। अब इन्हीं सब चर्चाओं को लेकर ओह माई गॉड-2 (Oh My god-2) फिल्म बनी है। रिलीज से पहले ही खूब सारे विवाद, 27 तरह के कट्स और सेंसर बोर्ड से A यानी अडल्ट सर्टिफिकेट को लेकर रिलीज हुई यह फिल्म धर्म के रिफरेंस के साथ सेक्स एजुकेशन के मुद्दे को उठाती है। अब समझना यह है कि क्या यह फिल्म अपनी इस साहसिक कोशिश में कामयाब होती है या फिर नाकाम

Abhishek Nandanअपडेटेड Aug 11, 2023 पर 4:16 PM
OMG 2 Hindi Movie review: धर्म के साथ सेक्स एजुकेशन का बोल्ड टॉपिक उठाती है फिल्म, जानें क्या सच में है एडल्ट और विवादित
OMG 2 Hindi Movie review: हाल के कुछ दिनों में सेक्स एजुकेशन को पढ़ाने की पुरजोर वकालत भी की गई है। अब इन्हीं सब चर्चाओं को लेकर ओह माई गॉड-2 (Oh My god-2) फिल्म बनी है

OMG 2 Hindi Movie review: भारत ऐसा देश जहां पर धर्म और सेक्स एक ऐसा मुद्दा है जिस पर चर्चाएं भी खूब हैं और भ्रांतियां भी। कहने वालों का कहना तो यह भी है कि धर्म में सेक्स या फिर काम हमेशा से मौजूद रहा है। इसे लेकर कामसूत्र और खजुराहो या फिर अजंता एलोरा में बनी कलाकृतियों का रिफरेंस दिया जाता रहा है। हाल के कुछ दिनों में सेक्स एजुकेशन की पुरजोर वकालत भी की गई है। अब इन्हीं सब चर्चाओं को लेकर ओह माई गॉड-2 (Oh My god-2) फिल्म बनी है। रिलीज से पहले ही खूब सारे विवाद, 27 तरह के कट्स और सेंसर बोर्ड से A यानी एडल्ट सर्टिफिकेट को लेकर रिलीज हुई यह फिल्म धर्म के रिफरेंस के साथ सेक्स एजुकेशन के मुद्दे को उठाती है। अब समझना यह है कि क्या यह फिल्म अपनी इस साहसिक कोशिश में कामयाब होती है या फिर नाकाम।

OMG 2 की कहानी का सार

फिल्म की शुरुआत डिस्क्लेमर के साथ होती है। जहां पर एक काल्पनिक शहर के बारे में बताया गया है। शुरुआती सीन में ही महाकुंभ में नागा साधुओं का चित्रण है। जिसके सहारे यह माना जा सकता है कि यह स्टेबलिश करने की कोशिश है कि धर्म में नग्नता स्वीकार है। इसके ठीक बाद के फ्रेम में आते हैं शिवभक्त कांती लाल मुद्गल। जो कि महाकाल मंदिर के परिसर में चलाते हैं अपनी प्रसाद की दुकान। जिंदगी की गाड़ी अपनी रफ्तार से दौड़ रही होती है लेकिन फिर आता है उनके लड़के के जीवन में एक भूचाल। अपनी कुछ कंफ्यूजन जो सेक्स को लेकर है उन सब के चक्कर में उनका लड़का पकड़ा जाता है स्कूल के ही टॉयलेट में 'गलत काम' करते हुए। लड़के के इस 'गलत काम' का वीडियो भी वायरल हो जाता है उसे स्कूल से निकाल भी दिया गया। इसके बाद लड़का ग्रसित है अपनी और फिल्म में दिखाए गए समाज की तरफ से थोपी गई कुंठाओं से। लड़के के साथ पूरा परिवार मानसिक, सामाजिक और कानूनी तौर पर चुनौतियों का सामना कर रहा है। बस अपने भक्त की इन्हीं चुनौतियों को कम करने के लिए भगवान शिव स्वयं अपने एक गण को धरती पर नंदी के साथ भेजने का निर्णय लेते हैं।

OMG 2  में जबरदस्त कोर्ट रूम ड्रामा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें