Deadpool से Vedanta के चेयरमैन की मुलाकात, मॉर्वल सुपरहीरो इस बात से हुए बड़े प्रभावित
वेदांता (Vedanta) के फाउंडर और सीईओ अनिल अग्रवाल की हाल ही में हॉलीवुड अभिनेता रेयान रेनॉल्ड्स (Ryan Reynolds) से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में इस कनाडाई अभिनेता रेनॉल्ड्स ने वेदांता के फ्लैगशिप प्रोग्राम 'नंद घर' के बारे में अधिक से अधिक जानने में दिलचस्पी दिखाई। जानिए यह प्रोग्राम क्या है और इसे लेकर मॉर्वल सुपरहीरो डेडपूल (Deadpool) प्रभावित क्यों हैं?
अनिल अग्रवाल ने मुलाकात को लेकर ट्वीट किया है कि हाल ही में वह सबके पसंदीदा सुपरहीरो से मिले। रेयान रेनॉल्ड्स डेडपूल (Deadpool) के नाम से सुपरहीरो के रूप में काफी फेमस हैं।
वेदांता (Vedanta) के फाउंडर और सीईओ अनिल अग्रवाल की हाल ही में हॉलीवुड अभिनेता रेयान रेनॉल्ड्स (Ryan Reynolds) से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में इस कनाडाई अभिनेता रेनॉल्ड्स ने वेदांता के फ्लैगशिप प्रोग्राम 'नंद घर' के बारे में अधिक से अधिक जानने में दिलचस्पी दिखाई। यह प्रोग्राम बच्चों और महिलाओं को सीधे फायदा पहुंचाने से जुड़ा है। अनिल अग्रवाल के मुताबिक इस अभिनेता से मिलने के बाद उन्हें महसूस हुआ कि दोनों के वैल्यू सिस्टम एक जैसे ही हैं। रेयान रेनॉल्ड्स के साथ मुलाकात की जानकारी अनिल अग्रवाल ने एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) पर ट्वीट करके दी है। उन्होंने अभिनेता के साथ अपनी फोटो भी साझा की है।
I met everyone's favorite superhero recently.. Ryan Reynolds ko kaun nahin janta.. I heard a lot about him being one of the nicest people... unse milkar jaana how similar our values are… He is extremely passionate about child welfare initiatives and was interested in our… pic.twitter.com/PTXu2RTcyq
अनिल अग्रवाल ने मुलाकात को लेकर ट्वीट किया है कि हाल ही में वह सबके पसंदीदा सुपरहीरो से मिले। रेयान रेनॉल्ड्स डेडपूल (Deadpool) के नाम से सुपरहीरो के रूप में काफी फेमस हैं। वेदांता के चेयरमैन का कहना है कि रेयान के बारे में लोगों से बहुत सुना था कि वह बहुत अच्छे इंसान हैं लेकिन उनसे मिलकर जाना कि हमारे वैल्यू कितने मिलते-जुलते हैं। अनिल ने कहा कि रेयॉन बच्चों के कल्याण से जुड़े कार्यक्रम को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं और उन्होंने वेदांता के नंद घर को लेकर दिलचस्पी दिखाई।
अनिल अग्रवाल ने अभिनेता को बताया कि बचपन में उन्हों ने खुद भूख का अनुभव किया था और उनका सपना है कि भारत में कोई भी बच्चा भूखा न सोए। अनिल अग्रवाल के मुताबिक रेयान रेनॉल्ड्स मिलेट न्यूट्रीबार से काफी प्रभावित दिखे जिस नंद घर बच्चों को कुपोषण से लड़ाई में मुहैया कराती है। कंपनी के मुताबिक प्रोजेक्ट नंद घर नए जमाने की आंगनवाड़ी है जिसके जरिए कुपोषण से लड़ा जा रहा है और महिलाओं को सशक्त किया जा रहा है।
पिछले कुछ वर्षों से अनिल अग्रवाल अपनी जिंदगी के सफर को साझा कर रहे हैं। इसमें बिहार से निकलकर सपनों के शहर मुंबई पहुंचने और फिर वेदांता खड़ी करने से जुड़ी यात्रा की डिटेल्स दे रहे हैं। वेदांता नेचुरल रिसोर्सेज की वैश्विक कंपनी है। इसका कारोबार भारत, अफ्रीका, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया में फैला हुआ है। इसके 65 हजार से अधिक एंप्लॉयीज और कांट्रैक्टर्स हैं और इसका मुख्यालय लंदन में है।