97वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर शुरू हो गया है। फिल्मी जगत से जुड़े सितारों को सम्मान देने वाले ऑस्कर को इस बार कॉमेडियन कॉनन ओ'ब्रायन होस्ट कर रहे हैं। पहली बार उन्होंने ऑस्कर होस्टिंग की कमान संभाली है. इवेंट में कई सितारों का जलवा भी देखने को मिला. अवॉर्ड का आयोजन 2 मार्च 2025 को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया गया। जिसका भारत में टेलीकास्ट 3 मार्च को सुबह 5.30 बजे से हुआ। इस साल के ऑस्कर 2025 नामांकनों में कई शानदार फिल्में शामिल थीं, जिनमें 'एमिलिया पेरेज़', 'द ब्रूटलिस्ट', 'अनोरा' और अन्य प्रमुख फिल्में शामिल हैं।