Get App

Oscars 2025: 97वें ऑस्कर अवॉर्ड का ऐलान, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर बने कीरन कल्किन, यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

Oscars 2025 Winners: अमेरिका के लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर अवॉर्ड का शानदार आगाज हुआ। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने बेस्ट एनिमेटेडे फीचर फिल्म केटेगरी, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेसेस समेत कई कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए गए। हॉलीवुड एक्टर किरन कल्किन ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर में अवॉर्ड जीता है। इस बार अकेडमी अवॉर्ड्स को कॉनन ओ'ब्रायन होस्ट कर रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 03, 2025 पर 9:04 AM
Oscars 2025: 97वें ऑस्कर अवॉर्ड का ऐलान, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर बने कीरन कल्किन, यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
Oscars 2025 Winners: ऑस्कर अवॉर्ड्स इवेंट में कई सितारों ने जलवा बिखेरा।

97वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर शुरू हो गया है। फिल्मी जगत से जुड़े सितारों को सम्मान देने वाले ऑस्कर को इस बार कॉमेडियन कॉनन ओ'ब्रायन होस्ट कर रहे हैं। पहली बार उन्होंने ऑस्कर होस्टिंग की कमान संभाली है. इवेंट में कई सितारों का जलवा भी देखने को मिला. अवॉर्ड का आयोजन 2 मार्च 2025 को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया गया। जिसका भारत में टेलीकास्ट 3 मार्च को सुबह 5.30 बजे से हुआ। इस साल के ऑस्कर 2025 नामांकनों में कई शानदार फिल्में शामिल थीं, जिनमें 'एमिलिया पेरेज़', 'द ब्रूटलिस्ट', 'अनोरा' और अन्य प्रमुख फिल्में शामिल हैं।

कीरन कल्किन ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर अवॉर्ड जीतने की रेस में एडवर्ड नॉर्टन, यूरा बोरिसोव, गाय पीयर्स और जेरेमी स्ट्रॉन्ग को पछाड़ा। अवॉर्ड जीतने के बाद उन्होंने सबका शुक्रिया अदा किया। अपनी फैमिली की तारीफ करते हुए उनके सपोर्ट के लिए आभार जताया।

ऑस्कर 2025 विनर्स की पूरी लिस्ट

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- जेई सल्दाना (फिल्म: एमिलिया पेरेज)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें