Krupalu Metals IPO Listing: तांबे और पीतल के चद्दर, पट्टियां और छड़ इत्यादि बनाने वाली क्रुपालु मेटल्स के शेयरों की आज BSE SME पर भारी डिस्काउंट के साथ एंट्री हुई। इसके आईपीओ को ओवरऑल 2 गुना से अधिक बोली मिली थी। आईपीओ के तहत ₹72 के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी ₹57.60 पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को कोई लिस्टिंग गेन नहीं मिला बल्कि लिस्टिंग पर 20% पूंजी ही घट गई। आईपीओ निवेशकों को और झटका तब लगा, जब लिस्टिंग के बाद शेयर और नीचे आए। टूटकर यह ₹54.72 (Krupalu Metals Share Price) के लोअर सर्किट पर आ गया यानी कि आईपीओ निवेशक अब 24% घाटे में हैं।