Get App

Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों में बढ़त, US बॉन्ड यील्ड में दबाव

Global Market:गिफ्ट NIFTY 19.50 अंक की बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 29,841.26 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.08 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। ताइवान का बाजार 0.93 फीसदी चढ़कर 25,589.91 के स्तर पर कारोबार कर रहा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 9:51 AM
Global Market: गिफ्ट निफ्टी की फ्लैट चाल, एशियाई बाजारों में बढ़त,  US बॉन्ड यील्ड में दबाव
Global Market गिरावट में खरीदारी पर सलाह है।फेड की पॉलिसी का बाजार पर असर पड़ेगा। दरें नहीं घटी तो बाजार गिर सकता है

Global Market: गिफ्ट निफ्टी फ्लैट कामकाज कर रहा है। एशिया में बढ़त कारोबार हो रहा है। फेड की ओर से इस हफ्ते ब्याज दरें घटने की उम्मीद बढ़ने से US INDICES में कल मजबूती रही। कल अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डाओ में 200 अंकों की रेंज में ट्रेडिंग है। S&P500, नैस्डेक इंडेक्स रिकॉर्ड स्तरों पर बंद हुए। नैस्डेक 100 में लगातार 9वें दिन तेजी जारी है। 2023 के बाद नैस्डेक 100 में सबसे ज्यादा तेजी है। S&P 500 इंडेक्स पहली बार 6600 के पार बंद हुआ। इधर 10 साल की US बॉन्ड यील्ड 3 bps घटकर 4.04% पर आई। डॉलर इंडेक्स भी 0.32% गिरकर 97.35 पर आया।

बाजार मान रहा है कि फेड दरों में कटौती करेगा। बड़े टेक शेयरों में लगातार खरीदारी जारी है। अल्फाबेट का मार्केटकैप $3 लाख करोड़ है। एलन मस्क ने टेस्ला के $1 बिलियन के शेयर खरीदे। अप्रैल के निचले स्तरों से टेस्ला 93% चढ़ा ।

ट्रुथ सोशल पर बोले ट्रंप

मैड्रिड में US, चीनी अधिकारी मिली। मैड्रिड की बैठक 'बहुत अच्छी' रही। शुक्रवार को राष्ट्रपति शी से बात होगी। दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत हैं। टिकटॉक पर बातचीत से करीबी और बढ़ेगी। वहीं चीन मैड्रिड में 'आम सहमति' की रूपरेखा बनी। डील के लिए सिद्धांतों से समझौता नहीं करेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें