सुपरहिट वेब सीरीज 'पंचायत 3' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। अब तक पहले और दूसरे सीजन में जो कुछ भी देखा है। उसका डबल धमाका तीसरे सीजन में देखने को मिलने की संभावना जताई जा रही है। इसकी झलक ट्रेलर में भी दिखाई दे रही है। 'पंचायत 3' में नए और पुराने सचिव के बीच घमासान दिखेगा। सीरीज का ये सीजन भी पिछले दो सीजन की तरह कॉमेडी से भरपूर है। पंचायत 3 के नए सीजन में 8 एपिसोड होंगे। हर एपिसोड हंसी का फव्वारा निकलेगा। पंचायत 3 का प्रीमियम हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड में होगा। प्रिम वीडियो के ग्राहक इसे 240 से अधिक देशों में देख सकते हैं। यह सीरीज 28 मई को रिलीज होगी।