Parineeti Raghav Wedding: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा 24 सितंबर को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। News18 की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों अपनी शादी के मौके पर बड़े वेडिंग सेरेमनी की तैयारी में हैं। दरअसल, दोनों के शादी के कार्ड की तस्वीर सामने आई है। कार्ड के मुताबिक कपल ने वेडिंग सेरेमनी के लिए उदयपुर के ताज लीला पैलेस को चुना है, जहां दो दिन का भव्य समारोह होने वाला है। परिणीति और राघव 23 सितंबर को वेलकम लंच के साथ शादी के जश्न की शुरुआत करेंगे। लंच दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक इनर कोर्टयार्ड में होगा।
