Pathaan box office collection Day 2: बॉलीवुड के 'किंग खान' यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने फिल्म ‘पठान (Pathaan)’ के साथ कई महीने बाद पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है। 'पठान' ने दो दिन के अंदर दुनिया भर में लगभग 235 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म निर्माताओं ने बताया कि पठान ने पहले दिन यानी 25 जनवरी को दुनियाभर में कुल 106 करोड़ रुपये की कमाई की है। यशराज फिल्म्स के अनुसार, घरेलू स्तर पर फिल्म की पहले दिन की कुल आय 55 करोड़ रुपये रही। उनके मुताबिक यह किसी हिंदी फिल्म की पहले दिन की सर्वाधिक कमाई है।