Get App

Pathaan Collection: 'पठान' की ताबड़तोड़ कमाई जारी, शाहरुख खान की फिल्म ने सिर्फ दो दिन में कमा लिए 235 करोड़ रुपये

Pathaan box office collection Day 2: ‘पठान’ को बुधवार 25 जनवरी को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज किया गया। फिल्म के ‘बेशरम रंग’ को लेकर विरोध का भी सामना करना पड़ा है, लेकिन यह चार साल से अधिक अंतराल के बाद शाहरुख के लिए अच्छी वापसी मानी जा रही है। इससे पहले उन्होंने 2018 में ‘जीरो’ में काम किया था

Curated By: Akhileshअपडेटेड Jan 27, 2023 पर 3:06 PM
Pathaan Collection: 'पठान' की ताबड़तोड़ कमाई जारी, शाहरुख खान की फिल्म ने सिर्फ दो दिन में कमा लिए 235 करोड़ रुपये
Pathaan box office collection Day 2: 'पठान' ने दो दिन के अंदर दुनिया भर में लगभग 235 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है

Pathaan box office collection Day 2: बॉलीवुड के 'किंग खान' यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने फिल्म ‘पठान (Pathaan)’ के साथ कई महीने बाद पर्दे पर धमाकेदार वापसी की है। 'पठान' ने दो दिन के अंदर दुनिया भर में लगभग 235 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म निर्माताओं ने बताया कि पठान ने पहले दिन यानी 25 जनवरी को दुनियाभर में कुल 106 करोड़ रुपये की कमाई की है। यशराज फिल्म्स के अनुसार, घरेलू स्तर पर फिल्म की पहले दिन की कुल आय 55 करोड़ रुपये रही। उनके मुताबिक यह किसी हिंदी फिल्म की पहले दिन की सर्वाधिक कमाई है।

इस बीच, ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला (Trade Analyst Ramesh Bala) ने बताया कि फिल्म का दो दिन में वर्ल्डवाइड कलेक्शन 235 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ने भारत में दूसरे दिन यानी 26 जनवरी को लगभग 70 करोड़ रुपये की कमाई की।

‘पठान’ को बुधवार 25 जनवरी को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज किया गया। फिल्म के ‘बेशरम रंग’ को लेकर विरोध का भी सामना करना पड़ा है, लेकिन यह चार साल से अधिक अंतराल के बाद शाहरुख के लिए अच्छी वापसी मानी जा रही है। इससे पहले उन्होंने 2018 में ‘जीरो’ में काम किया था।

फिल्म ने बनाएं कई रिकॉर्ड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें