Shah Rukh Khan Pathaan Review: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान (Pathaan)’ आखिरकार तमाम विरोध-प्रदर्शनों के बीच आज 25 जनवरी को भारत सहित दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। 'पठान' को लेकर सोशल मीडिया पर जितना बायकॉट और विरोध रहा है उतना ही जोश उनके फैंस ने एडवांस बुकिंग में दिखा दिया है। बॉलीवुड सुपरस्टार इस फिल्म के साथ 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। शाहरुख के फैंस इस फिल्म के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं, क्योंकि किंग खान इसमे एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान के अलावा इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी मुख्य भूमिका में हैं।