Get App

"फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक नहीं चलता": PM मोदी ने की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ

The Sabarmati Report: प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार (17 नवंबर) को गोधरा कांड पर बनी अभिनेता विक्रांत मैसी की चर्चित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ करते हुए कहा कि फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक नहीं चलता। उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है। वह भी एक ऐसे तरीके से जिसे आम लोग देख सकते हैं

Akhileshअपडेटेड Nov 17, 2024 पर 4:33 PM
"फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक नहीं चलता":  PM मोदी ने की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ
The Sabarmati Report: पीएम मोदी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि 'द साबरमती रिपोर्ट' के जरिए सच्चाई सामने आ रही है

The Sabarmati Report: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' पर अपने विचार साझा किए हैं। पीएम मोदी ने फिल्म के माध्यम से सामने आ रही सच्चाई के प्रति अपना संतोष जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार (17 नवंबर) को गोधरा कांड पर बनी अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की तारीफ करते हुए कहा कि फेक नैरेटिव ज्यादा दिनों तक नहीं चलता।

पीएम मोदी ने कहा कि यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है। वह भी एक ऐसे तरीके से जिसे आम लोग देख सकते हैं। उन्होंने फिल्म की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि एक फर्जी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है।

पीएम मोदी ने X पर लिखा, "बहुत बढ़िया कहा आपने। यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है। वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें। एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती । आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं।"

पीएम मोदी ने फिल्म की प्रशंसा आलोक भट्ट द्वारा शेयर किए गए एक पोस्ट को रीपोस्ट करके की, जिन्होंने अपनी पोस्ट में फिल्म की प्रशंसा की थी। विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर 'साबरमती रिपोर्ट' एक ड्रामा-थ्रिलर फिल्म है। यह गुजरात में 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर केंद्रित है, जिसमें 59 लोगों की जान चली गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें