Pushpa 2 Update: 'पुष्पा 2: द रूल' का इंतजार लंबे समय से हो रहा है और अब इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म की रिलीज डेट बदल दी गई है। अब ये फिल्म देश भर के सिनेमा घरों में दिसंबर 05 को रिलीज की जाएगी। इसकी पुष्टी खुद फिल्म के मुख्य किरदार को निभाने वाले अल्लू अर्जुन ने किया है। वहीं इस फिल्म के नए डेट को लेकर फिल्म के प्रोड्यूसर ने हैदराबाद में डिस्ट्रीब्यूटर के साथ एक बड़े इवेंट के दौरन फिल्म की नई रिलीज डेट की आधिकारिक ऐलान भी किया है।