Get App

Krrish 4: राकेश रोशन ने छोड़ी बेटे ऋतिक की फिल्म, कृष-4 के डायरेक्शन को लेकर किया बड़ा ऐलान

Krrish 4: फैंस लंबे समय से 'कृष 4' का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि राकेश रोशन कृष 4 का निर्देशन नहीं करेंगे। हाल ही में एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने साफ किया कि 'कृष 4' के निर्देशन की जिम्मेदारी अब किसी और को दी जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 16, 2025 पर 9:06 PM
Krrish 4: राकेश रोशन ने छोड़ी बेटे ऋतिक की फिल्म, कृष-4 के डायरेक्शन को लेकर किया बड़ा ऐलान
राकेश रोशन ने कहा कि 'कृष 4' के निर्देशन की जिम्मेदारी अब किसी और को दी जाएगी

राकेश रोशन के डायेक्शन में बनी साइंस-फिक्शन फिल्म 'कृष 3' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई। कृष 3 आने के बाद से ही फैंस इसके चौथे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नजर आए थे। कृष फ्रेंचाइजी की सभी फिल्मों को ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था। अब खबर आ रही है कि कृष 4 का निर्देशन राकेश रोशन नहीं करेंगे। हाल ही में एक निर्देशक एक इंटरव्यू में इस पर खुलकर बात की है।

'अब किसी और को दी जाए'

बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने साफ किया कि 'कृष 4' के निर्देशन की जिम्मेदारी अब किसी और को दी जाएगी। राकेश रोशन ने कहा, "एक न एक दिन मुझे यह जिम्मेदारी किसी और को सौंपनी होगी। ये बेहतर है कि मैं इसे अपने होश में रहते हुए करूं,जिससे मैं इसकी प्रक्रिया पर नजर रख सकूं। इस बात को देख सकूं की यह सही तरीके से हो रहा है या नहीं। अगर कल मैं होश में नहीं रहा और ये जिम्मेदारी किसी और को सौंपना पड़ा तो मुझे नहीं पता कि वे क्या बना रहे हैं।"

राकेश रोशन ने कहा कि उन्हें फिल्म से दूर रहने का कोई पछतावा नहीं है। उन्होंने कहा, "हमें यह कदम उठाना ही होगा। वैसे भी, इस बात की गारंटी नहीं है कि अगर मैं 'कृष 4' को डायरेक्ट करता हूं तो यह ब्लॉकबस्टर ही होगी। इसका उलटा भी हो सकता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें