Get App

Ranbir Kapoor: 'एनिमल' के आएंगे दो और पार्ट, फिल्म के सीक्वल को लेकर रणबीर कपूर ने दिया ये बड़ा अपडेट

Ranbir Kapoor: साल 2023 में आई रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। एक्टर ने अब फिल्म के सीक्वल को लेकर बात कही है, रणबीर ने बताया कि 'एनिमल पार्क' की शूटिंग साल 2027 में शुरू हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 09, 2024 पर 8:34 PM
Ranbir Kapoor: 'एनिमल' के आएंगे दो और पार्ट, फिल्म के सीक्वल को लेकर रणबीर कपूर ने दिया ये बड़ा अपडेट
Ranbir Kapoor: 'एनिमल' के आएंगे दो और पार्ट, फिल्म के सीक्वल को लेकर रणबीर कपूर ने दिया ये बड़ा अपडेट

Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था। एनिमल में रणबीर के साथ रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में थी। फिल्म के सीक्वल की अनाउंसमेंट तो फिल्म के पहले पार्ट में ही कर दिया गया था, लेकिन हाल ही में एनिमल के एक्टर रणबीर कपूर ने इसकी तीसरी फ्रेंचाइजी को कंफर्म कर दिया है।

इसके साथ ही एक्टर ने ये भी बताया कि एनिमल की टीम इस समय इसके दूसरे पार्ट के स्क्रिप्ट पर काम कर रही है और 2027 में शूटिंग शुरू होने की संभावना है। वहीं एक्टर ने ‘एनिमल पार्क’ की कहानी का भी थोड़ा खुलासा किया।

फिल्म को लेकर रणबीर ने क्या कहा

रेड सी फिल्म फेस्टिवल में डेडलाइन से बात करते हुए रणबीर ने कहा, "हमें उम्मीद है कि 2027 में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। अभी फैंस को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। उन्होंने आगे कहा कि, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा इसे तीन भागों में बनाना चाहते हैं। दूसरे भाग का नाम एनिमल पार्क है। हम पहली फिल्म से ही आपस में आइडिया शेयर कर रहे हैं। फिल्म के दूसरे पार्ट का नाम ‘एनिमल पार्क’ है और  यह बहुत रोमांचक है क्योंकि अब मुझे दो किरदार निभाने हैं - विलन और हिरो का। यह एक बेहद रोमांचक प्रोजेक्ट है, जिसका निर्देशक बेहद मौलिक है। मैं इसका हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें