Ranya Rao Gold Smuggling Case: कर्नाटक सरकार ने कन्नड़ एक्ट्रेस और सीनियर IPS अधिकारी की बेटी रान्या राव ने जिस तरह से सुरक्षा जांच को दरकिनार कर सोने की तस्करी करते हुए प्रोटोकॉल और विशेषाधिकारों के कथित दुरुपयोग की, उसकी जांच के आदेश दिए हैं। रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी के मामले में उनके सौतेले पिता एवं DGP रैंक के अधिकारी रामचंद्र राव की भूमिका की जांच के लिए कर्नाटक सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) गौरव गुप्ता को नियुक्त किया है। राव को दुबई से 14 किलोग्राम से अधिक सोने की तस्करी करने के आरोप में 5 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।