Get App

Ranya Rao Gold Smuggling Case: एक्ट्रेस रान्या राव ने एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों को कैसे चकमा दिया? सोने की तस्करी मामले में IPS पिता की भूमिका की होगी जांच

Ranya Rao Gold Smuggling Case: सोने की तस्करी मामले में गिरफ्तार की गई कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव अभी डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की कस्टडी में हैं। राव को दुबई से 14 किलोग्राम से अधिक सोने की तस्करी करने के आरोप में 5 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। सीनियर IPS अधिकारी की बेटी राव की गिरफ्तारी की जांच में पता चला है कि वह सोने की तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Mar 11, 2025 पर 6:54 PM
Ranya Rao Gold Smuggling Case: एक्ट्रेस रान्या राव ने एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों को कैसे चकमा दिया? सोने की तस्करी मामले में IPS पिता की भूमिका की होगी जांच
Ranya Rao Gold Smuggling Case: कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है

Ranya Rao Gold Smuggling Case: कर्नाटक सरकार ने कन्नड़ एक्ट्रेस और सीनियर IPS अधिकारी की बेटी रान्या राव ने जिस तरह से सुरक्षा जांच को दरकिनार कर सोने की तस्करी करते हुए प्रोटोकॉल और विशेषाधिकारों के कथित दुरुपयोग की, उसकी जांच के आदेश दिए हैं। रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी के मामले में उनके सौतेले पिता एवं DGP रैंक के अधिकारी रामचंद्र राव की भूमिका की जांच के लिए कर्नाटक सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) गौरव गुप्ता को नियुक्त किया है। राव को दुबई से 14 किलोग्राम से अधिक सोने की तस्करी करने के आरोप में 5 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।

कर्नाटक मुख्यमंत्री कार्यालय ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि गौरव गुप्ता की नियुक्ति का आदेश सोमवार (10 मार्च) रात जारी किया गया। रामचंद्र राव वर्तमान में कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं अवसंरचना विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रान्या के पास से 12.56 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया था। इसके बाद उनके आवास की तलाशी ली गई और अधिकारियों ने कहा कि 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये की भारतीय करेंसी भी बरामद की गई।

पीटीआई के मुताबिक एक सरकारी आदेश में कहा गया है, "प्रोटोकॉल संबंधी सुविधाओं का लाभ उठाने के तथ्यों और परिस्थितियों की जांच तथा इस मामले में भारतीय पुलिस सेवा (IPS) कैडर के राज्य के पुलिस महानिदेशक, एवं कर्नाटक राज्य पुलिस आवास एवं इंफ्रास्ट्रक्चर निगम के प्रबंध निदेशक रामचंद्र राव की भूमिका की जांच के लिए एसीएस गौरव गुप्ता को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।"

आदेश में कहा गया है कि जांच अधिकारी को तुरंत जांच शुरू करने के साथ एक सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट पेश करनी होगी। पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक (पुलिस बलों के प्रमुख) तथा कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के सचिव को भी उक्त जांच के लिए सभी आवश्यक दस्तावेज और सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें