साउथ इंडियन फिल्मों की फेमस अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna Deepfake Video) का एक वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का मुद्दा बना हुआ है और खासा वायरल भी हो रहा है। हालांकि अब इस वीडियो की काली सच्चाई बाहर निकल कर आई है। दरअसल रश्मिका यह वीडियो 'डीप फेक' (Deepfake) टेक्नोलॉजी की सहायता से बनाया गया है। अब इस मामले में बॉलीवुड के फेमस अभिनेता अमिताभ बच्चन भी रश्मिका के सपोर्ट में उतर आए हैं। उन्होंने इस मामले में दोषियों पर कड़ा ऐक्शन लेने की मांग की है। वहीं केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी इस मामले का संज्ञान ले लिया है।