RRR फिल्म रिलीज होने के एक साल बाद भी लगातार खबरों में बना हुआ है। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) द्वारा निर्देशित फिल्म RRR ने हाल ही में 12 मार्च (भारत में 13 मार्च) को लॉस एंजिल्स में हुए 95वें अकादमी पुरस्कारों में 'नाटू नाटू (Naatu Naatu)' के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग केटेगरी में ऑस्कर अवार्ड जीतकर इतिहास रच दिया। डायरेक्टर राजामौली और RRR स्टार राम चरण (Ram Charan) एवं जूनियर एनटीआर (Jr NTR) पिछले कुछ महीनों से अमेरिका में अपनी फिल्म के प्रचार में लगे हुए थे। इस दौरान अमेरिका के विभिन्न हिस्सों में RRR की स्क्रीनिंग आयोजित करने से लेकर विभिन्न अमेरिकी टॉक शो और अवॉर्ड समारोहों में भाग लिए।