Get App

Oscars प्रमोशन्स के लिए 25 करोड़ देने से इनकार के बाद RRR प्रोड्यूसर को राजामौली ने किया नजरअंदाज?

RRR फिल्म के ऑस्कर प्रमोशन्स पर विवाद खड़ा हो गया है। हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एसएस राजामौली ने अमेरिका में RRR के प्रचार के लिए 80 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इस बीच, अब एक नई रिपोर्ट के अनुसार, राजामौली ने कथित तौर पर RRR प्रोड्यूसर डीवीवी दानय्या से अमेरिका में ऑस्कर प्रमोशन्स के लिए 25 करोड़ रुपये भुगतान करने की गुजारिश की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया

Curated By: Akhileshअपडेटेड Mar 22, 2023 पर 1:30 PM
Oscars प्रमोशन्स के लिए 25 करोड़ देने से इनकार के बाद RRR प्रोड्यूसर को राजामौली ने किया नजरअंदाज?
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एसएस राजामौली ने अमेरिका में RRR के प्रचार के लिए 80 करोड़ रुपये खर्च किए थे

RRR फिल्म रिलीज होने के एक साल बाद भी लगातार खबरों में बना हुआ है। एसएस राजामौली (SS Rajamouli) द्वारा निर्देशित फिल्म RRR ने हाल ही में 12 मार्च (भारत में 13 मार्च) को लॉस एंजिल्स में हुए 95वें अकादमी पुरस्कारों में 'नाटू नाटू (Naatu Naatu)' के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग केटेगरी में ऑस्कर अवार्ड जीतकर इतिहास रच दिया। डायरेक्टर राजामौली और RRR स्टार राम चरण (Ram Charan) एवं जूनियर एनटीआर (Jr NTR) पिछले कुछ महीनों से अमेरिका में अपनी फिल्म के प्रचार में लगे हुए थे। इस दौरान अमेरिका के विभिन्न हिस्सों में RRR की स्क्रीनिंग आयोजित करने से लेकर विभिन्न अमेरिकी टॉक शो और अवॉर्ड समारोहों में भाग लिए।

ऑस्कर प्रचार को लेकर विवाद

RRR फिल्म के ऑस्कर प्रमोशन्स पर विवाद खड़ा हो गया है। हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि एसएस राजामौली ने अमेरिका में RRR के प्रचार के लिए 80 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इस बीच, अब Siasat.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजामौली ने कथित तौर पर RRR प्रोड्यूसर डीवीवी दानय्या से अमेरिका में ऑस्कर प्रमोशन्स के लिए 25 करोड़ रुपये भुगतान करने की गुजारिश की थी।

हालांकि, दानय्या ने कथित तौर पर राजामौली की गुजारिश को अस्वीकार कर दिया। रिपोर्ट ने दावा किया गया है कि RRR प्रोड्यूसर ने 25 करोड़ रुपये खर्च करने से साफ मना कर दिया। यही वजह है कि RRR ऑस्कर अवॉर्ड से लेकर अमेरिका में फिल्म के प्रमोशन्स को लेकर हुए तमाम कार्यक्रमों के दौरान दानय्या को "दरकिनार" कर दिया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें