Saif Ali Khan stabbing case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला होने के एक सप्ताह बाद सामने आई एक रिपोर्ट से नए सवाल खड़े हो रहे हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सैफ अली खान के घर पर मिले फिंगरप्रिंट्स संदिग्ध आरोपी बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद के सैंपल से मेल नहीं खा रहे हैं। उसे 16 जनवरी को सैफ पर उनके आवास पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। आरोपी के पिता का भी दावा है कि उनका बेटा सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा व्यक्ति नहीं है। पुलिस ने संदिग्ध शरीफुल इस्लाम की हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी है।